*अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ के द्वारा सामान्य प्रतिनिधि सभा बैठक में जिला इकाई कोंडागांव को उत्कृष्ट जिला के रूप में सम्मानित किया गया l*
यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ की सामान्य प्रतिनिधि सभा बैठक दिनांक 16 नवंबर 2025 रविवार को ब्लैक पेपर रेस्टोरेंट, अभनपुर, रायपुर में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल डॉ. हरिंद्र त्रिपाठी की अध्यक्षता एवं सैन्य मातृशक्ति की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती श्यामा साहू की उपस्थिति में भारत माता एवं शहीद जवानों की प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित तथा दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगान, राज्य गीत और संगठन गीत से आरंभ किया गया l बैठक में आए समस्त प्रदेश पदाधिकारी, समस्त जिला इकाइयों के जिला अध्यक्ष एवं समस्त जिला इकाइयों की सैन्य मातृशक्ति के द्वारा अपने अपने जिला के पिछले 1 वर्ष के क्रियाकलापों एवं उपलब्धियां के बारे में बताया l इसी कड़ी में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला इकाई कोंडागांव को उत्कृष्ट जिला के रूप में चुना गया और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया l इसके अलावा विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूर्व सैनिकों एवं सैन्य मातृशक्तियों को भी सम्मानित किया गया l इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के संरक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा, जिला अध्यक्ष सूरज यादव कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, सदस्य रतिराम सोरी उपस्थित रहे l