अमेरिका के ग्लोबल डायरेक्टर विनय बिरादर ने किया बस्तर वैली फाउंडेशन का निरीक्षण
चंद्रहास वैष्णव 
बस्तर वैली फाउंडेशन के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा, जब संयुक्त राज्य अमेरिका के डैलस, टेक्सास से आए विनय बिरादर, ग्लोबल कंपनी CBTS (सीबीटीएस) के डायरेक्टर ने फाउंडेशन का निरीक्षण किया।
सीबीटीएस एक बहुराष्ट्रीय तकनीकी कंपनी है जो अमेरिका, आयरलैंड, कनाडा और भारत में अपनी सेवाएँ दे रही है। यह कंपनी बिजनेस ट्रांसपोर्टेशन मॉडल और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस में विश्वस्तरीय पहचान रखती है तथा अब तक 3000 से अधिक क्लाइंट्स को सपोर्ट प्रदान कर चुकी है।
निरीक्षण के दौरान बिरादर ने फाउंडेशन के शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कार्यों की सराहना की और कहा कि बस्तर वैली फाउंडेशन ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन प्रयास कर रहा है। उन्होंने विशेष रूप से संगठन की प्रतिबद्धता और नवाचार को सराहा।
विनय बिरादर का करियर आईटी और प्रशासनिक सेवाओं में अत्यंत समृद्ध रहा है। सीबीटीएस से पहले वे विप्रो कंपनी के डायरेक्टर रह चुके हैं और अमेरिका के शीर्ष बैंकों में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के इंचार्ज के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त वे अपने करियर की शुरुआत टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) से की थी और भारत में अकाउंट्स एंड ऑडिट विभाग के डायरेक्टर के रूप में सिविल सर्विसेज में भी योगदान दे चुके हैं।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने फाउंडेशन को आश्वासन दिया कि वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स लैबोरेट्री की स्थापना में सहयोग प्रदान करेंगे। इसके लिए वे अपनी अमेरिकी टीम के साथ मिलकर बस्तर के बच्चों के लिए विशेष करिकुलम (Curriculum) तैयार करवाएंगे।
बस्तर वैली फाउंडेशन ने उनके इस सहयोग और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया है और इसे बस्तर के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया है।
इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर
डॉक्टर शैलेंद् शेट्टनवर,और श्रीमती रीता माने प्रिंसिपल सौम्या पांडे एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।