ब्रेकिंग न्यूज़
चैयतूगायता (आलोर) शासकीय महाविद्यालय में मनाया गया शहीद दिवस,छात्र छात्रोंओ को महात्मा गांधी के योगदान की दी गई जानकारी
भरत भारद्वाज / कोण्डागांव – चैयतूगायता (आलोर) शासकीय महाविद्यालय फरसगांव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाया गया, जिसके अंतर्गत हमारे देश को आजाद कराने में महात्मा गांधी के योगदान के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई साथ ही 2 मिनट का मौन धारण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इसके साथ ही बीए संकाय के विद्यार्थियों परीक्षा से संबंधित जानकारी सभी सहायक प्राध्यापकों द्वारा प्रदान की गई तथा तनाव मुक्त होकर परीक्षा की तैयारी किस प्रकार से करें इसके बारे में भी बताया गया ।
इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ सिद्धार्थ चौधरी आइक्यूएसी प्रभारी राजेंद्र मरकाम मनीराम जांगड़े सीमा बघेल चंपा मरकाम सुलोचना सलाम तीरथ बढ़िया एवं रेखा तिवारी एवं विद्यार्थी गण उपस्थित रहे ।