देश

एकलव्य IAS मे मनाया गया गणतंत्र का 74 वां महोत्सव

यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर ###

एकलव्य IAS अकादमी एवं APJ इंस्टिट्यूट के संयुक्त तत्वाधान मे गणतंत्र दिवस के 74 वें वर्षगांठ पर ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती विजयालक्ष्मी कौशिक , पार्षद, उदय नगर वार्ड, नगर पालिका कांकेर ने ध्वजारोहण किया। श्रीमती विजयालक्ष्मी कौशिक ने इस अवसर पर कहा- इस अमृतकाल मे गणतंत्र के 74 वे वर्षगांठ पर युवाओं मे राष्ट्रीय पर्व के प्रति सजगता उमंग का विषय है, सभी युवाओं को आगे चलकर समाज का नेतृत्व करने के लिए मार्गदर्शन दिया और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री अरुण कौशिक, ABVP के पूर्व विभाग संयोजक अजितेश दत्ता, APJ इंस्टिट्यूट के संचालक अजय जैन , एकलव्य के सदस्यगण विकास जोगी, अजय नाग, अक्षय मंडावी, सुनील मरकाम, शंकर कोमरा एवं संस्था के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!