नशे के सौदागरों पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रामाडोल कैप्सूल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
चंद्रहास वैष्णव 
जगदलपुर | 09 जनवरी 2026
बस्तर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना बोधघाट पुलिस ने अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवा ट्रामाडोल कैप्सूल की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में नशीली कैप्सूल और एक मोटरसाइकिल जप्त की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 08 जनवरी 2026 की दोपहर थाना बोधघाट पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति हीरो HF डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक CG17KT1832 में अवैध नशीली कैप्सूल लेकर आड़ावाल की ओर से जगदलपुर बिक्री के लिए आ रहा है। सूचना की तस्दीक एवं कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार डी. धोत्रे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने आड़ावाल से एयरपोर्ट के पीछे होते हुए जगदलपुर आने वाले मार्ग पर घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को रोका। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पशुपति नाथ ठाकुर, पिता रामसिंह ठाकुर, उम्र 35 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 16, थाना कोतवाली, जगदलपुर बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से ट्रामाडोल नशीली कैप्सूल के 15 पत्ते (कुल 120 नग), कुल वजन 80.4 ग्राम, जिसकी अनुमानित खुदरा कीमत लगभग 6,43,200 रुपये है, बरामद की गई। इसके अलावा तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(बी) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी को आज दिनांक 09 जनवरी 2026 को माननीय विशेष न्यायालय (एनडीपीएस) में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और नशे के सौदागरों व आपराधिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाती रहेगी।