ब्रेकिंग न्यूज़

*बकावंड में धान रीसाइक्लिंग रैकेट पर प्रशासन की सर्जिकल स्ट्राइक, लाखों का धान-चावल जब्त, राइस मिल सील*

चंद्रहास वैष्णव

 

बकावंड।धान खरीदी के सीजन में अवैध कमाई की फिराक में बैठे बिचौलियों और मिल मालिकों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बकावंड में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धान रीसाइक्लिंग के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया। कलेक्टर हरिस एस. के निर्देश पर लक्ष्मी गणेश राइस मिल में की गई इस कार्रवाई ने पूरे अवैध नेटवर्क की कमर तोड़ दी है।
शिकायतों के आधार पर एसडीएम मनीष वर्मा के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने जब लक्ष्मी गणेश राइस मिल में दबिश दी, तो अंदर का नजारा चौंकाने वाला निकला। जांच के दौरान कागजातों में बड़े पैमाने पर हेराफेरी सामने आई। मिल की कांटा पंजी में वाहन क्रमांक CG 17 KT 0804 की एंट्री मिलने से धान रीसाइक्लिंग के पूरे खेल का खुलासा हो गया।

जांच के वक्त मिल पार्टनर अमित गुप्ता मौके पर मौजूद था। अधिकारियों के सवालों के आगे दावों की पोल खुलती चली गई और मिल रंगे हाथों पकड़ी गई। ठोस सबूत मिलने के बाद प्रशासन ने बिना कोई नरमी बरते मिल को तत्काल सील कर दिया।

जब्ती का बड़ा आंकड़ा

3000 क्विंटल धान (कीमत लाखों में)
870 क्विंटल चावल
पूरी राइस मिल सीज

इतना ही नहीं, सबूत मिटाने की कोशिश में लगी एक पिकअप वाहन का भी प्रशासन ने पीछा किया। ग्राम मूली में घेराबंदी कर CG 17 KT 0804 वाहन को रोका गया। तलाशी के दौरान गाड़ी से वेट स्लिप (तौल पत्रक) बरामद हुई, जिसे प्रशासन ने इस अवैध धंधे का सबसे बड़ा सबूत बताया। वाहन में लदा 27.60 क्विंटल धान जब्त कर पिकअप को बकावंड थाने के सुपुर्द कर दिया गया है।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!