ब्रेकिंग न्यूज़

अवैध रूप से चल रहे नाइट क्लब और हुक्का बार बंद हो – फूलो देवी नेताम रायपुर जैसे शहरों में भी फैला यह अवैध व्यापार सुरक्षा और फायर सेफ्टी मानकों का पालन नहीं देश का युवा सुरक्षित नहीं, दलदल में फंसता जा रहा


भरत भारद्वाज

फरसगांव – राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम ने संसद में शून्य काल के दौरान देश में अवैध रूप से चल रहे नाइट क्लब और हुक्का बार का मामला उठाया। श्रीमती नेताम ने कहा कि गोवा में एक नाइट क्लब में भीषण आग लगने से 25 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई जिनमें 4 विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। यह घटना बडी दुखद है लेकिन इसने गोवा ही नहीं अन्य प्रदेशों में भी अवैध रूप से चलाए जा रहे नाइट क्लब और हुक्का बार की तरफ ध्यान आकर्षित किया है। श्रीमती नेताम ने कहा कि पहले यह अवैध व्यापार बडे शहरों तक था लेकिन अब ये छोटे शहरों में भी फैल गया है। अवैध रूप से संकरी गलियों मेंए छतों पर नाइट क्लब और हुक्का बार चलाए जा रहे हैं। इनके निर्माण में सुरक्षा और फायर सेफ्टी मानकों तक का पालन नहीं किया जाता और जो नाइट क्लब मंजूरी के चल रहे हैं वहां पर नशे का बडा व्यापार होता हैए न्यूड पार्टी होती है।
श्रीमती नेताम ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर में ही कुछ दिन पहले एक नाइट क्लब के बाहर खूनी झडप हुई और बन्दूक से हमला हुआ। समस्या सिर्फ गोवा या रायपुर की नहीं है। देश का युवा इस दलदल में फंसता जा रहा है लेकिन इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। श्रीमती नेताम ने सरकार से मांग की है कि देश में चल रहे नाइट क्लब की सेफ्टी ऑडिट कराई जाए और अवैध रूप से चलाए जा रहे हुक्का बार और नाइट क्लब को तुरन्त प्रभाव से बंद करवाया जाए।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!