दिव्यांगजन हित में सराहनीय पहल — बस्तर सांसद महेश कश्यप ने बांटी इलेक्ट्रिक स्कूटी व ट्राई साइकिल, आत्मनिर्भरता को दिया नया बल
चंद्रहास वैष्णव
जगदलपुर,बस्तर
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने दिव्यांगजनों के जीवन में सुविधा और सम्मान बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज विशेष आवश्यकता वाले नागरिकों को इलेक्ट्रिक स्कूटी और ट्राई साइकिल वितरित की। अपने निज निवास में आयोजित इस हृदयस्पर्शी कार्यक्रम में सांसद निधि से प्रदान किए गए ये सहायक उपकरण बीजापुर जिले के मल्लेश डुब्बा और बस्तर जिले के नानगुर निवासी कृष्णा बघेल को सौंपे गए।
सहायता सामग्री प्राप्त कर लाभार्थियों और उनके परिजनों ने सांसद महेश कश्यप के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह सहयोग उनके लिए सिर्फ एक साधन नहीं, बल्कि जीवन में नई ऊर्जा और आत्मनिर्भरता का आधार है।
कार्यक्रम के दौरान सांसद कश्यप ने कहा—
“यह केवल भौतिक सहयोग नहीं, बल्कि दिव्यांग भाइयों के लिए सुगम आवागमन और गरिमामय जीवन सुनिश्चित करने का हमारा संकल्प है। हमारा प्रयास है कि सुशासन की सरकार का हर संसाधन और हर योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। दिव्यांगजन हमारे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी हैं, और उनकी सहायता करना हमारा नैतिक व मानवीय कर्तव्य है। बस्तर में सेवा, संवेदना और समर्पण की यह भावना आगे भी इसी गति से जारी रहेगी।”
सांसद प्रतिनिधि आनंद मोहन मिश्र ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम स्पष्ट करता है कि बस्तर सांसद की प्राथमिकताओं में समाज के वंचित और विशेष आवश्यकता वाले लोग सदैव शीर्ष पर हैं। यह पहल पूरे बस्तर संभाग में समावेशिता और सकारात्मकता का सशक्त संदेश देती है।
इस कार्यक्रम ने न केवल दिव्यांगजनों को नई उम्मीद दी है, बल्कि सामाजिक संवेदनशीलता और जनसेवा की दिशा में एक प्रेरक उदाहरण भी प्रस्तुत किया है।