बस्तर पुलिस की बड़ी सफलता: चोरी के आरोप में दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, 20 लाख के जेवर और नकदी बरामद
चंद्रहास वैष्णव

जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर, नकदी और अन्य सामान बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम आबुल शेख उर्फ़ शेख शमीर उर्फ़ बाबू शेख और बबलू चंद्र दास हैं, जो मूलतः बांग्लादेश के निवासी हैं और बीते एक साल से उड़ीसा के सासाहांडी (कोरापुट) में रह रहे थे।
पुलिस के अनुसार, ये दोनों आरोपी पड़ोसी राज्य से बस्तर जिले में आकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पिछले कुछ महीनों से सनसिटी, धरमपुरा महावीर नगर, कंगोली, नाईकगुड़ा और बोधघाट थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाएँ हो रही थीं। इन मामलों की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई थी।
जांच और गिरफ्तारी की कार्यवाही
टीम ने सभी घटनास्थलों का बारीकी से विश्लेषण किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आरोपियों की पहचान तब हुई जब उन्होंने वारदात के बाद घरों में लगे सीसीटीवी डीवीआर को निकालकर तालाब में फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने बाद में बरामद कर लिया।
मुखबिर की सूचना और साइबर सेल की तकनीकी सहायता से पुलिस ने मुख्य आरोपी आबुल शेख को आड़ावाल से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि चोरी का सारा माल उसने उड़ीसा स्थित अपने ठिकाने पर छिपा रखा है। पुलिस ने वहां दबिश देकर भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण और नकदी जब्त की।
जप्त सामग्री में शामिल
सोने की हार, चैन, झुमके, अंगूठियां, चांदी की पायल, कंगन, नकदी ₹93,000, एचएमटी की घड़ी, ब्लूटूथ ईयरबड्स और कई अन्य कीमती वस्तुएं शामिल हैं। कुल जब्त माल की कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है।
कार्रवाई में योगदान देने वाले अधिकारी-कर्मचारी
निरीक्षक तारिक हरीश, सुरेश जांगड़े, भोलासिंह राजपूत, दिलबाग सिंह, गौरव तिवारी, प्र.आर. मौसम गुप्ता सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्यों ने इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई।
बस्तर पुलिस अब दोनों आरोपियों के निवास और अन्य आपराधिक नेटवर्क की जांच में जुटी है, ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों तक भी पहुंचा जा सके।