ब्रेकिंग न्यूज़

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के द्वारा निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवक – युवतियों तथा स्कूल के बालक- बालिकाओं की उपस्थिति में प्रातः 8:00 बजे से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया

यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर

दिनांक 12 जनवरी 2026 को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर डी. ऐन. के. कॉलोनी में स्थित श्री श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवा समिति के समस्त पदाधिकारीगण एवं सदस्य, पूर्व सैनिकों, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के द्वारा निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवक – युवतियों तथा स्कूल के बालक- बालिकाओं की उपस्थिति में प्रातः 8:00 बजे से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया l राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी रैली रामकृष्ण विवेकानंद सेवा समिति के प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर की विभिन्न चौक चौराहो से होकर वापस मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई l रैली में स्वामी विवेकानंद अमर रहे और भारत माता की जय के नारो से पूरा नगर गूंजायमन हो उठा l राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं ने स्वामी विवेकानंद जी के बारे में अपने विचार साझा किया l अंत में सभी लोगों को प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया l कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए श्री श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवा समिति ने अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के संरक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा, जिला अध्यक्ष सुरज यादव, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, सदस्य श्रीकांत तिवारी और ढालेश साहू का आभार व्यक्त किया l इस अवसर पर श्री श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवा समिति के उपाध्यक्ष एस.के. भट्टाचार्य, सचिव एन.सी. डे., श्रीमती सुनीता सरकार, श्रीमती दिपाकर, श्रीमती उज्जवला भट्टाचार्य, श्रीमती सुनीता बरुआ, मिट्ठू दीदी, गौतम कर ,निखिल विश्वास ,किरण मय और गुहा राय उपस्थित रहे l

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!