राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने छात्रावास में किया छात्रों से संवाद एवं संगोष्ठी कार्यक्रम
- विनोद जैन

बालोद । राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा बालोद द्वारा एसटी/एससी/ओबीसी छात्रावास में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों, विचारों एवं राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भूमिका पर चलने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों के बीच फल एवं बिस्किट का वितरण किया गया तथा उन्हें आत्मविश्वास, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण का संदेश दिया गया। मुख्य वक्त अभिन्न यादव एवं आशुतोष कौशिक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार आज भी युवाओं को सही दिशा दिखाते हैं और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर विद्यार्थी अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा बालोद के कार्यकर्ता सौरभ जैन, राहुल साहू, आशुतोष कौशिक, अभिन्न यादव, समकित सांखला, पुष्कर देशमुख, लुमेश साहू, लक्की साहू एवं पवन यादव उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों के साथ संवाद कर उन्हें शिक्षा, संस्कार और सेवा भाव के महत्व से अवगत कराया।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मबल बढ़ाना तथा स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित करना रहा।