*झाड़ फूंक का झांसा एवं ताबीज देकर महिला से 1,50,000/- रूपये का धोखाधड़ी करने वाले 02 आरोपितों को कांकेर पुलिस ने किया गिरफ्तार*
यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर
कांकेर मामले संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया पंचमी चक्रधारी पति स्व.रधुनाथ चक्रधारी उम्र 38 वर्ष साकिन बाबू साल्हेटोला ने दिनांक 12.01.2026 को थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि सांप वाला शाबिर खान और उसका साथी अफसर खान दोनों मेरे घर आकर मेरी बच्ची समरिका चक्रधारी के जादू टोना का ईलाज करने की बात बोलकर पूजा पाठ करने के लिए 21 लीटर तेल, नारियल, अगरबत्ती, नीबू आदि सामान नाम पर मुझसे 5000 रूपये और तीन बार में 45000 रु. 45000 रूपये 45000 रूपये एव बकरा बली के नाम पर 5000 रूपये कुल 150000/- रूपये लेकर धोखाधड़ी किये हैं कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांकः-23/2026 धारा-318(4),351(3), 3(5),बीएनएस, 6 छ.ग.टो.प्र.नि.अधि.2005 कायम कर विवेचना में लिया उक्त आरोपियों को पुलिस द्वारा त्वारित कार्यवाही करते हुऐ आज दिनांक 13.01.2026 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड लिया गया सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक जितेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व में उनि मनोरथ जोशी आर.राकेश लकड़ा, आर.अनिल मरकाम आर. मआर.अंजली गोटा एवं थाना पेट्रोलिंग पार्टी का अहम भूमिका रहा है।