ब्रेकिंग न्यूज़

*भानबेड़ा मे डिजिटल फ्रॉड से बचने के लिए सायबर सुरक्षा डिजिटल जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया*

रिपुदमन सिंह बैस

भानुप्रतापपुर

देश में लगातार बढ़ते साइबर फ्रॉड से आए दिन कोई न कोई व्यक्ति साइबर क्राइम की शिकार बन रहे है । आज करोड़ों लोग मोबाइल कम्प्यूटर लैपटॉप आईं पैड जैसे डिजिटल उपकरणों में इंटरनेट के जाल से एक दूसरे से जुड़े हुए है । जिस तरह से आज इंटरनेट से लोगो की कम समय में ज्यादा कार्य कर रहे है और अपनी पर्सनल डाटा नेट के माध्यम से सुरक्षित रखते है तो कुछ साइबर क्रिमिनल उस डाटा की गलत उपयोग कर लोगों को ब्लैकमेल करना बैंक खाता से पैसा उड़ाना या कई ऐसे कार्य करते है जो लोगों को परेशान करती है जिसे देखते हुए सरकार समय समय पर न्यूजपेपर टीवी सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर साइबर क्राइम को रोकने के लिए जन जागरूकता और चेतावनी देती रहती है। आज ग्राम पंचायत भानबेड़ा के पंचायत भवन में डिजिटल फ्रॉड से बचने के लिए सायबर सुरक्षा डिजिटल जागरूकता शिविर का मंगलवार को सफल आयोजन किया गया यह शिवर सीएससी अकादमी एवं वीजा प्रोजेक्ट के अंतर्गत किया गया जिसका संचालन अल्का बंसोड़ द्वारा किया गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और डिजिटल सुरक्षा सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की ,शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को अटल डिजिटल सेवाओं की जानकारी दी गई तथा बताया गया कि किस प्रकार इन सेवाओं का लाभ लेकर कैसे अपने दैनिक जीवन को सरल बनाया जा सकता है कार्यक्रम के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी सेवाओं की जानकारी दी गई जिसमें शासन की जितनी भी महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री बीमा योजना जन धन योजना से खाते और भी तमाम योजना जो शासन की जन कल्याणकारी योजना है उसके सन्दर्भ में ग्रामीणों को विस्तार पुर्वक बताया गया ,कार्यक्रम के दौरान सायबर शक्ति सुरक्षा अभियान के तहत बढ़ते सायबर अपराधों और ऑनलाइन ठगी से ग्रामीणों को कैसे बचा जाए उसको लेकर जागरूक किया गया ग्रामीणों को बताया गया कि किसी भी परिस्थितियों में अपनी निजी जानकारी किसी भी व्यक्ति को शेयर न करे जैसे ओटीपी ,पिन ,बैंक विवरण ,या मोबाईल में भेजी गई एपीके फ़ाइल को न खोले सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी दी गई ।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!