ब्रेकिंग न्यूज़

बिरसिंहपुर-पाली में भूमाफियाओं का ‘जमीन बदलो’ खेल, सरकारी कागजों और दलालों के जाल में करोड़ों की हेराफेरी

दीपक विश्वकर्मा

जिले के बिरसिंहपुर-पाली क्षेत्र में भूमाफियाओं का ‘जमीन बदलो’ खेल जोरों पर है। सरकारी कागजों में हेराफेरी कर आम लोगों की जमीन पर कब्जा जमाने वाले ये तत्व शासकीय कर्मचारियों और दलालों के साथ मिलकर करोड़ों रुपये का खेल खेल रहे हैं। पीड़ितों का आरोप है कि यह माया जाल इतना जटिल है कि सच्चे मालिक अपनी ही संपत्ति से बेदखल हो रहे हैं।
स्थानीय जांच में सामने आया है कि भूमाफिया नकली दस्तावेज तैयार कर सरकारी रिकॉर्ड में जमीन के मालिकाना हक बदल देते हैं। दलालों की भूमिका सबसे अहम है, जो रिश्वत के लालच में कर्मचारियों को फंसा रहे हैं। एक पीड़ित व्यक्ति के पैतृक जमीन के कागज उलट-पुलट कर दूसरे के नाम कर दी गई लाखों का नुकसान किया लेकिन प्रशासन सो रहा है तहसील और राजस्व विभाग के सूत्रों के अनुसार, दर्जनों शिकायतें लंबित हैं, लेकिन कार्रवाई में देरी हो रही है। भूमाफियाओं का यह गिरोह न केवल निजी जमीनों पर निशाना साध रहा है, बल्कि सरकारी भूमि पर भी आंखें गड़ाए हुए है। जानकारों का कहना है कि डिजिटल रिकॉर्ड और जीपीएस मैपिंग से इस खेल को रोका जा सकता है, लेकिन जमीनी स्तर पर भ्रष्टाचार बाधा बन रहा है।
यदि समय रहते सख्ती नहीं हुई तो यह हेराफेरी और व्यापक रूप धारण कर लेगी जिसका असर भू स्वामियों पर और भी ज्यादा पड़ेगा।।

Express MPCG

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!