संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण, सुरक्षा कर्मियों की मिलीभगत से बढ़ रही बेलगाम लूट
दीपक विश्वकर्मा
उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की कीमती सरकारी जमीन पर अवैध मकानों का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। बोर्ड के सुरक्षा कर्मियों की कथित मिलीभगत के कारण यह अवैध कब्जा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिससे लाखों रुपये की सरकारी संपत्ति खतरे में पड़ गई है।
सूत्रों के अनुसार विद्युत केंद्र की शासकीय भूमि पर बिना किसी अनुमति के मकानों का निर्माण खुलेआम हो रहा है सुरक्षा कर्मियों की निष्क्रियता और संलिप्तता के चलते यह कार्रवाई बिना रुके जारी है जिला प्रशासन को इसकी पूरी जानकारी होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे अवैध निर्माण पर विराम लगने का नाम नहीं ले रहा।
संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के अधिकारियों ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच के आदेश दिए गए हैं, लेकिन फिलहाल मौके पर कोई सख्ती नहीं दिखाई दे रही। जिला कलेक्टर कार्यालय से संपर्क करने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला प्रशासनिक उदासीनता के कारण न केवल सरकारी खजाने को नुकसान हो रहा है, बल्कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति भी प्रभावित हो रही है। संबंधित विभाग नवनिर्मित भवन के मामले को रफा दफा करने में लगा हुआ है और जिला प्रशासन हाथ में हाथ धरकर तमस बिन बना हुआ है।